बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी का लूटा लाखों का जेवरात
बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी का लूटा लाखों का जेवरात
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर – देवरिया मार्ग पर ग्राम कोइलगड़हा के समीप मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे एक स्वर्ण व्यापारी का लुटेरे ने गाड़ी ओवर टेक कर पास रखा लाखों का जेवरात लूट लिया सूचना मिलते ही रुद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर पहुंच गई जानकारी के अनुसार रुद्रपुर निवासी बृजेश वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा देवरिया से अपनी स्कूटी से दुकान का कुछ समान जेवरात लेकर आ रहे थे कि सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कोइलगङहा के समीप बाइक सवार वदमासो ने स्कुटी का ओवरटेक का उन्हें धक्का दे दिया और उनके पास लाखों का रखा जेवरात लूट कर फरार हो गया
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी महेंद्र चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे जहां सुरौली थाना भी आकर घटना की छानवीन भी कर रही है