रा.स.पी.जी. कॉलेज में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन

रा.स.पी.जी. कॉलेज में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी जी कालेज में नारी सुरक्षा,नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति विशेष अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया जहां कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बृजेश पांडे ने अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह देकर किया
कार्यशाला मे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पुलिस आपकी सहायता के साथ आपका मित्र भी हैं ,किसी भी समय अगर आपको पुलिस की जरूरत पड़े तो निसंकोच हमारे पास आइए उन्होंने सोशल मीडिया और साइबर क्राइम से बचने की सलाह देते हुए ऑनलाइन ठगी से कैसे बचे के साथ सभी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूक किया
एस. आई. प्रतिभा सिंह ने छात्र -छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बरों से अवगत कराया
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने की,कार्यक्रम में एस. आई. श्रीमती प्रतिभा सिंह ने छात्र -छात्राओं को उ. प्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बरों से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव उपलब्ध है,
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि हमारे जीवन मे स्वास्थ्य,शिक्षा और सुरक्षा तीन महत्वपूर्ण बिंदु है
,प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने में कहा कि हमारे देश की नारियां अब अबला नही बल्कि सबला हो रही है, आज किसी भी क्षेत्र में वो पुरुषों से पीछे नही हैं, शिक्षा द्वारा वो आज सशक्त हो रही है, उन्होंने कहाकि अगर देश को सशक्त होना है तो पहले देश की महिलाओं को सशक्त होना पड़ेगा,मिशन शक्ति इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है,
कार्यशाला मे दिव्या त्रिपाठी, डॉ विनिता दीक्षित, श्रीमती सुषमा तिवारी,,डॉ गौरव कुमार पांडेय, डॉ विमल कुमार डॉ बृजेश कुमार,डॉ शरद वर्मा,उमा शंकर लाल श्रीवास्तव सहित छात्र छात्राये उपस्थिति रही
संचालन डॉ सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया