रामलीला में राम विवाह का सुन्दर मंचन देख दर्शक हुए भाव विभोर

रामलीला में राम विवाह का सुन्दर मंचन देख दर्शक हुए भाव विभोर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रामलीला के पाचवे दिन का शुभारंभ समाजसेवी हेमन्त शुक्ला ने ने दीप प्रज्वलित कर किया
रुद्रपुर देवरिया श्री दूधेश्वरनाथ रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित ६५वे वर्ष के श्री रामलीला के पाचवे दिन रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी हेमन्त शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया जहां श्री अयोध्या धाम से पधारे कलाकारो द्वारा रामलीला के पाचवे दिन रामविवाह का मंचन किया गया जहां बड़ी संख्या में लोग रामलीला देने देखने पहुंचे थे रामलीला में महाराज जनक द्वारा अयोध्या में राजा दशरथ के पास विवाह पत्रिका राजपुरोहित के हाथ भिजवाई गई जहां बैंड बाजा के साथ राम बारात पूरे नगर में भ्रम कर श्री राम के जयकारे लगाते हुए बारात रामलीला मैदान पहुंची जहां राजा जनक द्वारा बारात की अगवानी कर मंत्र उच्चारण के साथ श्री राम सीता विवाह करवाया गया चारों भाई राम लक्ष्मण भारत में शत्रुघ्न को कवर कलेवा आयोजक आनंद सिंह द्वारा कराया गया जहां सखियो ने महलों में मंगलाचार एवं गाली गीत गाये जिन्हे सुनकर महिलाओं पुरुषों में जमकर तालियां बजाई
जहां भक्तो द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारे लगते हैं जहां पूरा माहौल भक्तिमय हो गया
कार्यक्रम मे संयोजक/ अध्यक्ष आनंद सिंह आचार्य आदित्य पांडेय उपाध्यक्ष रामभवन यादव श्रवण पटेल महामंत्री विकास पांडेय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मधेशिया मंत्री छठू मोरया संरक्षक शिवदान गिरी राहुल पांडेय मृतुंजय गिरी अजयगुप्ता मोहन गुप्ता शिवरतन गुप्ता मुन्ना मॉर्य राजा शॉर्मा श्रवण प्रजापति गुड्डूपटेल मार्गदर्शक विजय शंकर उर्फ़ पप्पूमहांथ राजपति त्रिपाठी सहित श्रोता उपस्थित थे