अचानक भयानक दल ने फतेहपुर कांड का वर्णन कर दी विनम्र श्रद्धांजलि

अचानक भयानक दल ने फतेहपुर कांड का वर्णन कर दी विनम्र श्रद्धांजलि
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पक्का चौक स्थित अचानक भयानक दल वर्तमान स्थिति का स्वरूप देने के लिए मशहूर है जहां इस बार अचानक भयानक दल की कमेटी ने फतेहपुर कांड मे हुयी घटना का स्वरूप वर्णन करते हुए मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी है
बताते चले की अचानक भयानक दल दुर्गा मूर्ति स्थापित के साथ देश प्रदेश में वर्तमान घटना का अवलोकन करते हुए उसका स्वरूप वर्णन कर चर्चा मे रहते है इसके पूर्व कारगिल ,अयोध्या मंदिर आदि जैसे देश प्रदेश मे घटित दर्जनों घटना के स्वरूप का वर्णन कर चुके हैं इस बार की ताजा घटना फतेहपुर हत्याकांड में एक परिवार के पाँच सहित 6 लोगों को भी निर्मम हत्या के घटना के स्वरूप देकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है
जिसे देखने दूर दराज के लोग आए लोगों की भी आंखें नम हो जा रही हैं