आई जी आर एस के दो प्रार्थना पत्रो को तहसील प्रशासन ने कराया निस्तारण

आई जी आर एस के दो प्रार्थना पत्रो को तहसील प्रशासन ने कराया निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
फतेहपुर कांड को लेकर प्रार्थना पत्र के निस्तारण में आई तेजी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील प्रशासन ने आई जी आर एस के दो प्रार्थना पत्रो का निस्तारण शनिवार को अधिकारियों ने अपने राजस्व कर्मियो के साथ मिलकर कराया
रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम डढ़िया के प्रार्थना पत्र पर एस डी एम रत्नेश तिवारी ने मौके पर जाकर ग्राम प्रधान व समाजसेवियो को बुलाकर ससुर के विरूद्ध पुत्र वधू द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराया
इसी क्रम में ग्राम केवटलिया में वर्षों से अवरूद्ध मार्ग को लेकर आई जी आर एस सहित थाना दिवस पर पड़े प्रार्थना पत्र को नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल ने शानिवार को मौके पर वार्ड के सभासद वह राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर अवरुद्ध मार्ग से गंदा मिट्टी कचरा व पानी को साफ करते हुए नई मिटटी डलवा कर खड़ंजा करवा दिया तहसीलदार के साथ कानूनगो भृगनाथ यादव लेखपाल सिद्धार्थ गौतम व सभासद उपस्थित थे