पुलिस सुरक्षा के बीच पुत्र ने पिता के आत्मा के शांति के लिए करायी नारायण वली की पुजा

*पुलिस सुरक्षा के बीच पुत्र ने पिता के आत्मा के शांति के लिए करायी नारायण वली की पुजा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा टोला में हुई निर्मम हत्या में आज प्रेम यादव के पुत्र तेज नारायण यादव ने पिता के आत्मा के शांति हेतु पुलिस सुरक्षा के बीच गायत्री परिवार के रिति रिवाज से नारायण बलि की पूजा कराई जहां परिवार सहित दर्जनो शुभचिंतक उपस्थित थे
बताते चले की प्रेम का पूरा परिवार गायत्री परिवार में आस्था रखता है जहा प्रेम यादव की हुयी अकाल मृत्यु मे गायत्री परिवार के आचार्य विजय जी द्वारा उनके निवास स्थान फतेहपुर टोला अभय पुर मे पुत्र तेज प्रताप यादव ने पिता आत्मा की शांति हेतु नारायण बलि की पूजा कराई मालूम हो कि शनिवार को नारायण बलि की पूजा तथा 17 अक्टूबर को होने वाले ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि में प्रेम के भाई राम भवन की पत्नी किरण देवी ने एसडीएम रुद्रपुर को प्रार्थना पत्र देखकर अनुमत प्राप्त की थी जिसके तहत आज नारायण बलि की पूजा कराई गई जहां दर्जनों परिवार के सदस्य व शुभचिंतक उपस्थिति थे
नारायण बलि की पूजा में उनके अधिवक्ता गोपीनाथ यादव वीरेंद्र साहनी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सपा नेता अवनीश यादव सहित शुभेच्छु उपस्थित थे