आखिर.. कौन है प्रेम यादव का हत्यारा अभी तक नहीं हुआ खुलासा
आखिर.. कौन है प्रेम यादव का हत्यारा अभी तक नहीं हुआ खुलासा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम लेडहा में एक परिवार के पाँच सहित 6 लोगों की निर्मम हत्या में पुलिस ने दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है लेकिन दो सप्ताह बीतने को है अभी तक पुलिस ने प्रेम के हत्यारे का पता नहीं लगा सकी
बताते चले की 2 अक्टूबर को जमीनी रंजिश को लेकर एक परिवार के पांच सही 6 लोगों की हत्या हो गई थी जिसमें एक पक्ष के प्रेम यादव व दूसरे पक्ष के ब्राह्मण परिवार के पांच लोग सत्य प्रकाश किरण देवी दीपेश उर्फ गांधी सलोनी स्वेजल उर्फ नंदिनी की हत्या हो गई थी जिसमें पुलिस ने प्रेम के चाचा के तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध तथा सत्य प्रकाश की पुत्री शोमिता के तारीफ पर 27 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जहां पुलिस ने 27 लोगों में 21 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन प्रेम की हत्यारे का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा सकी जो पुलिस पर सवालिया है