त्योहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक* *बैठक मे हुयी फर्ज अदायगी बीट के सिपाहियों ने नहीं दी पत्रकारों को सूचना

त्योहार को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक
बैठक मे हुयी फर्ज अदायगी बीट के सिपाहियों ने नहीं दी पत्रकारों को सूचना
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक एस डी एम रत्नेश तिवारी की अध्यक्षता में हुआ जहा आधिकारियो ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की वात कही वही बैठक की बीट के सिपाहियों द्वारा पत्रकारों को सूचना नहीं दी गई
गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जहां बीट के सिपाहियों द्वारा पत्रकारों को सूचना नहीं दी गई बैठक में उपस्थित एसडीएम ने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को पीस कमेटी के बैठक में आए लोगों को बताया और त्योहार को सकुशल संपन्न करने को कहा क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि त्यौहार को लेकर पुलिस सुरक्षा मौजूद रहेगी जिस किसी को कोई भी समस्या उत्पन्न हो तो हमारे व एसडीएम सर को अवगत करा दिया त्योहार को सकुशल संपन्न करना हम सभी का दायित्व है
बताते चले की रुद्रपुर में मूर्ति विसर्जन एक चुनौती होता है जहां प्रशासन को काफी मस्कत करनी पड़ती है ऐसे गंभीर त्योहार को देखते रुद्रपुर कोतवाली द्वारा किसी जिम्मेदार नागरिक या पत्रकार को बैठक से अवगत न कर बैठक की फर्ज अदायगी की गई