पिता के बाद पुत्र संजय तिवारी ने भी देवेश दुबे को दी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता

पिता के बाद पुत्र संजय तिवारी ने भी देवेश दुबे को दी दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया देवरिया के सोन्दा में मृतक दुबे परिवार के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिला से लेकर प्रदेश तक जुटे नेताओं में पूर्व विधायक सुरेश तिवारी के पुत्र संजय तिवारी ने आज दो की आर्थिक सहायता दी
उद्योगपति संजय तिवारी ने बताया कि सोन्दा मे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में न पहुचपाने का खेद है मैं यहीं से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता दे रहा हूं
बताते चले कि आयोजित श्रद्धाजली सभा में अन्य नेताओं के साथ संजय तिवारी के पिता सुरेश तिवारी ने भी तीन लाख की आर्थिक सहायता दी थी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था