प्रेम यादव के घर उमडी भीड़ पर पुलिस ने भाजी लाठी

प्रेम यादव के घर उमडी भीड़ पर पुलिस ने भाजी लाठी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के अभय टोला में वांछित अभियुक्त प्रेम यादव के घर जुड़ी भीड़ को पुलिस ने लाठी भाजकर भीड़ को तीतर वितर किया
मालूम हो कि फतेहपुर कांड हाई प्रोफाइल होने के नाते लोगों की जिज्ञासा बढ़ गई है जहां सोमवार को पैमाइश की बात को लेकर समाजवादी सहित हजारों लोग मौके पर जुट गए जहां पुलिस प्रशासन को फरमाइश के दौरान परेशानी होने लगी जिसको देखते हुए पुलिस ने अपने अधिकारियों के निर्देश पर भीड़ को भागने हेतु लाठी भाजनी पड़ी जहां समाजवादियों के साथ जुटी भीड़ के समर्थ कौन है न्याय दो न्याय दो का नारा भी लगाया समाजवादी के नेताओं ने कहा कि शासन प्रशासन सरकार के दबाव में एक तरफा कार्रवाई कर रही है नेताओं ने निष्पक्ष जाचं की मांग की