विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा का भाजपाइयों ने किया नगर में स्वागत

विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा का भाजपाइयों ने किया नगर में स्वागत
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया विश्व हिंदू परिषद युवा बजरंग दल के नेतृत्व में मुखौटा धाम अयोध्या से चली शौर्य यात्रा का नगर में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि छछठे लाल निगम के नेतृत्व में भाजपाइयों ने स्वागत किया जहां रथ में सवार महंत भरत दास जी महाज़ ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चन कर लोगों के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की
शौर्य यात्रा बड़हलगंज मझगावा होते हुए रकहट पहुंचा जहां भाजपा नेता अंकुर सिंह पंकज सिंह सौरभ दुबे मुन्ना तिवारी सनी गिरी दिनेश गौड़ रथ का स्वागत किया तत्पश्चाप यात्रा रकहट होते हुए रूद्रपुर नगर सीमा में प्रवेश किया जहां बथुआ रीवर फ्रन्ट पर नगर पंचायत अध्यक्ष छठठेलाल निगम के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भाजपा नेता मोहन उपाध्याय इंजीनियर सुशील चंद्र संतोष गुप्ता राम जतनपुजारी राम प्रवेश लक्ष्मी गुप्ता संतोष गुप्ता गोपाल गुप्ता आदि ने रथ में सवार महंत भरत दास जी महराज का स्वागत किया रथ यात्रा ने अपना विश्राम निवही रोड स्थित पंडित श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में किया जहां महाविद्यालय के प्रबंधक मोहन उपाध्याय ने रथ में सवार लोगों का आवाभगत किया जहां यात्रा प्रातः रुद्रपुर नगर के आदर्श चौराहा ,खजुहा चौराहा, बस स्टेशन बाईपास होते हुए नाथ वावा पहुंचा जहा रथ में सवार महंत ने दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लोगों के सुख समृद्धि के लिए कामना की जहां रथ काशी विश्वनाथ बनारस के लिए प्रस्थान किया