चार राउंड गोली चलाने के बाद हमलावरो ने धारीधार हथियार से रेता था गला

चार राउंड गोली चलाने के बाद हमलावरो ने धारीधार हथियार से रेता था गला
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
मौके पर पुलिस ने तीन कारतूस का खोखा किया बरामद
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला लेड़हा में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष को लेकर नया मोड़ आया है जहां किसी साजिश में प्रेम को वुलाकर हत्या हुई और आक्रोसित लोगों का शिकार ब्राह्मण परिवार हुआ जहां चार राउन्ड गोलियां चलने के बाद धारीदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई गोली लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित हुयी
सूत्रों की माने तो फतेहपुर टोला अभयपुर निवासी प्रेम को लेडहा के कुछ लोगों ने जो प्रेम के नजदीकी थे उन्हें बुलाए और बाहरी लोगों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी जहां प्रेम की हत्या की खबर फैली तो गुस्साये प्रेम के परिजन व शुभचिंतकों ने मौके पर पहुंच कर राइफल से चार राउंड गोलियां चलाईं और गला भी रेत दिया जिससे पांच के निर्मम हत्या हो गई पुलिस को मौके पर तीन खाली कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह ने बताया कि मौके पर तीन कारतुत का खोखा मिले हैं जहां पोस्टमार्टम में गोली लगने की रिपोर्ट आई है