लेड़हा हत्या कांड में 27 नामजद सहित 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

लेड़हा हत्या कांड में 27 नामजद सहित 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
हत्या मे वाछित अभियुक्तो में 16 पुलिस पुलिस हिरासत में- पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर टोला लेड़हा मे सोमवार के प्रातः जमीनी रंजिश को लेकर हुई खूनी संघर्ष में एक परिवार के पॉच सहित 6 लोगों की हुई निर्मम हत्या में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मृतक के पुत्री के तहरीर पर 27 नामजद 50 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट सहित हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है
मालूम हो कि जमीनी रंजिश को लेकर सोमवार के प्रातः प्रेम यादव की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी गई थी जहां प्रतिरोध में प्रेम यादव के समर्थको ने गोल बंद होकर राइफल से गोली मारने के साथ ईट पत्थर से कूचकर पति पत्नी समेत वच्चे समेत पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी
जहां घटनास्थल पर प्रमुख गृह सचिव स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक सहित जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचकर घटना की का जानकारी गहनता से प्राप्त कर रहे थे
घटना में मृतक जयप्रकाश दुबे की पुत्री सविता देवी के तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर निवासी के लगभग एक दर्जन व केहूनिया कोठी भाटपार रानी थाना खामपार के लगभग एक दर्जन व्यक्ति सहित 27 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा संख्या 414/23 धारा 147 148 149 330 427 452 504 307 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ
इधर अनिरुद्ध यादव पुत्र विश्वनाथ के तहरीर पर पांच के विरुद्ध 147 148 149 34 302 504 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ
हत्या में वांछित अभियुक्तों में में 16 पुलिस के हिरासत में एसपी
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि लेडहा हत्याकांड में वांछित अभियुक्त में 16 को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है शेष को बनाए गए टीम द्वारा दविस दी जा रही है