महात्मा गांधी ने शिक्षा और स्वच्छता पर सबसे अधिक जोर दिया था : प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय

महात्मा गांधी ने शिक्षा और स्वच्छता पर सबसे अधिक जोर दिया था : प्रो. बृजेश कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रामजी सहाय पी.जी. कॉलेज में महात्मा गांधी के जन्मदिवस को “अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय परिसर में तिरंगा झंडा फहराया गया। तदुपरांत एक सभा का आयोजन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सेजल, संजना, निकिता, लक्ष्मी, सरफराज ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। वाणिज्य विभाग के आचार्य श्री धीरज मद्धेशिया ने कहा की गांधी जी की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका थी। गांधी जी का मानना था कि जातिवाद से समाज का विकास संभव नहीं है, अतः जातिवाद को समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने छुआछूत के विरुद्ध भी कड़ी आवाज उठाई थी। विशिष्ट वक्ता श्री बृजेश कुमार ने कहा कि गांधी जी सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखते थे। उनके जीवन दर्शन से हमें सीख लेनी चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि विश्व शांति की स्थापना महात्मा गांधी के विचारों को अपना कर ही संभव है। बतौर मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के आचार्य डॉ आनंद मोहन ने कहा कि हमारे लिए यह समझना बहुत ही महत्वपूर्ण है कि गांधी जी ने हमें क्या दिया है ? दुनिया के महान नेताओं में गांधी जी सबसे प्रासंगिक नेता रहे हैं। गांधी की कृति “सत्य के प्रयोग” का अध्ययन हम सभी को करना चाहिए, जिससे ईमानदारी एवं कठिन रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार पांडेय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री त्याग की प्रतिमूर्ति थे। गांधी जी ने वर्धा सम्मेलन में सर्व शिक्षा पर अधिक जोर दिया था। वह स्वच्छता के प्रति उन्मुख थे। उनका मानना था कि जीवन में आत्म संयम बहुत ही आवश्यक है। हमारा जीवन ऐसा होना चाहिए कि जिससे समाज का कल्याण हो एवं दूसरों के चेहरे पर मुस्कुराहट आए। सभा के उपरांत महाविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन डॉक्टर मीनाक्षी एवं डॉ पल्लवी, बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय आचार्य, छात्र-छात्राओं एवं नगर के लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर श्रीकांत मणि त्रिपाठी, शीतल मद्धेशिया, मुकेश चौधरी, उमाशंकर लाल, अदालत यादव, राधेश्याम, राम प्रताप, तनुज, दिलीप, मेवालाल, रमाकांत, योगेश, शेषनाथ, ज्हानवी, मदीना, राबिया, सुमन, नेहा, ज्योति, नंदनंदनी, नेहा मौर्य, दीपा यादव आदि उपस्थित रहीं। संचालन डॉक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।