ग्राम ईश्वरपुरा में निर्धारित रूट से हटकर जुलूस निकलने पर हुआ विरोध

पैगंबर साहब की जयंती पर निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी
ग्राम ईश्वरपुरा में निर्धारित रूट से हटकर जुलूस निकलने पर हुआ विरोध
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया ईदे मिलादुन्नवी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन नगर में बड़े धूमधाम से मनाया गया जहां नवयुवकों द्वारा हाथ में झंडा माथे पर पट्टी और बैनर के साथ पूरे नगर में निर्धारित रूट पर पुलिस सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया
हजरत पैगंबर साहब के जन्मदिन पर बड़ी मस्जिद व छोटी मस्जिद रजिया सुल्तान का मिलन पक्का चौक पर हुआ जहां जुलूस इकट्ठा होकर निर्धारित रूट पर भ्रमण किया
पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल मौलाना ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों, गैर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है
इस्लाम कहता है कि इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है। मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है, इसलिए सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है। जुलूस ए मोहम्मदी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे कि पैगंबर साहब ने जो संदेश दिए हैं, अगर उस पर अमल किया जाए तो सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है
जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे मनमथ त्रिपाठी पूर्व सभासद कैसर अली उत्तम पांडे मनीष मि मिश्रा सहित सामाजिक सेवी लगे रहे
समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी द्वारा दरवाजे पर जुलूस में आए लोगों का स्वागत करते हुए जलपान कराया गया
सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम योगेश कुमार, तहसीलदार केशव प्रसाद नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डियल थाना प्रभारी नवीन सिंह सहित पुलिस फोर्स लगे थे
निर्धारित रूट से हटकर निकले जुलूस पर प्रधान में जताया विरोध
एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वपरा में मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन पर निकले जुलूस निर्धारित रूट से हटकर निकलने पर ईश्वपुरा के प्रधान अनिरुद्ध चौधरी ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जहां मौके पर क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह पहुंचे तब तक जुलूस समाप्त हो गया था प्रधान ने जांच करने की मांग की
जुलूस को लेकर रुद्रपुर पुलिस रहित अर्लट
रुद्रपुर देवरिया बीते वर्ष वारा वफात का जुलूस निर्धारित रूट से हटकर निकलने को लेकर पुलिस इस बार अलर्ट रही जहां जामुन चौराहे पर ब्रैकेटिंग लगा दी बताते चले की 9 अक्टूबर 2022 को वारा वफात का जुलूस निकाला था जहां जुलूस निर्धारित रूट से हटकर जमुनी चौराहे से आगे गोला वार्ड रोड में बढ़ गया जिसको लेकर गोला वार्ड व चौहटा वार्ड के लोग आक्रोशित हो गए जहां पुलिस स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए नामजद ब अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
इसलिए इस बार पुलिस जुलुस निर्धारित रूट से आगे न बढे इसको लेकर अर्लट रही