अलग-अलग क्षेत्र में हुई घटना में छःके विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज
अलग-अलग क्षेत्र में हुई घटना में छःके विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
उदयपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गावो की मारपीत की घटना में पुलिस ने छः के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया है
जानकारी के अनुसार रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टोला अभयपुर की रीमा राजभर पत्नी मुन्ना राजभर ने रूद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर उक्त गांव के ही मिंटू शिव दिलीप प्रभावती देवी पर गोल बंद होकर मारपीट का आरोप लगाया है जिस पर पुलिस ने उक्त के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया इधर रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अधरंगी निवासी अंकेश गिरी ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि गुरुवार को आदर्श चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने के दौरान आगे पीछे को लेकर कहासुनी में मरकरी निवासी विजय यादव श्रीनगर कोलूहा निवासी निकुल ने रास्ते में घेर कर मारा पीटा जहां पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया