अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन का चला डंडा

अतिक्रमण पर पुलिस प्रशासन का चला डंडा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया नगर में जाम की उत्पन्न समस्या को देखकर आज बस स्टेशन पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया जहां सड़क पर लगे ठेला खोमचा व दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण को हटवाया
शुक्रवार को शायम बस स्टेशन पर लगे जाम को देखकर नायव तहसीलदार अनिल तिवारी थाना प्रभारी नवीन सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचे जहां सड़क पर अवैध रूप से लगाए दुकानदारों ठेला खोमचा को हटवाते हुये चेतावनी दिया और कहा कि कोई भी दुकानदार सड़क छोड़कर दुकान लगावे ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो
मालूम हो कि आए दिन मेंन मार्केट, खजुआ चौराहा जामुन चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है जहां घंटे लोग जाम के झाम मे फस जाते है जाम का कारण अवैध रूप से पटरियो पर अतिक्रमण ठेला खोमचा है