श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन 23 सितंबर को

श्रमिक पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन 23 सितंबर को
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निर्देशानुसार 23 सितंबर को रुद्रपुर विकासखंड ग्राम केवटलिया में शिविर का आयोजन किया गया है जो पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04 बजे लगेगा
.यह जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने देते हुये बताया कि ब्लॉक रुद्रपुर में बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आधार सत्यापन, नवीनीकरण, पंजीयन, फैमिली आई०डी० प्राप्त किए जाने तथा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं हितलाभ वितरण हेतु कैंप का आयोजन किया जाएगा
जहा समस्त निर्माण श्रमिक एवं मनरेगा श्रमिक उक्त तिथि को कैम्प में जाकर अपना पंजीयन, नवीनीकरण करायें तथा आधार सत्यापन हेतु प्रार्थना पत्र, फैमिली आई०डी० जमा कर सकते हैं। श्रमिक पंजीयन हेतु श्रमिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक का स्वप्रमाणित बैंक पासबुक की छायाप्रति, श्रमिक का स्वप्रमाणित आधार की छायाप्रति, विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य करने का नियोजन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं श्रमिक के परिवार का आधार कार्ड की छायाप्रति तथा पंजीयन शुल्क रु0-40 /- एक वर्ष हेतु, रु0-60/- दो वर्ष हेतु, रु0-80 / – तीन वर्ष हेतु जमा कर अपना करे श्रमिक पंजीकरण हेतु साथ में मोबाइल ले जाना अनिवार्य है