मदनपुर विजली घर मे हुयी मारपीट मे सभासद प्रतिनिधि सहित पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
मदनपुर विजली घर मे हुयी मारपीट मे सभासद प्रतिनिधि सहित पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया नव सृजित मदनपुर नगर पंचायत के एक वार्ड में 36 घंटे से बिजली न आने की शिकायत ले गए सभासद प्रतिनिधि से मदनपुर विजली घर मे में हुई कहा सुनी व मारपीट में पुलिस ने सभासद प्रतिनिधि सहित अज्ञात पाच पर मारपीट का मुकदमा पर पंजीकृत किया है जहां दोनों पक्षों ने अलग-अलग आरोप लगाए हैं
जानकारी के अनुसार मदनपुर नगर पंचायत के सभासद प्रतिनिधि राशिद खान मंगलवार को शायम विद्युत उपकेंद्र मदनपुर पर बिजली न मिलने की शिकायत लेकर गए थे जहां कहा सुनी व मारपीट हो गई
मदनपुर के अवर अवरआभियन्ता सलमान खान ने मदनपुर पुलिस को तहरीर देकर सभासद प्रतिनिधि व अज्ञात लोगों पर अपने सहित कर्मचारी पर मारने पीटने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया वही सभासद प्रतिनिधि राशिद खान कहां की 36 घंटे से बिजली का तार टूटा था जहां शिकायत लेकर जाने पर कर्मचारी उग्र हो गया जिस पर यह घटना घटी
पुलिस ने सलमान खान की ताहरीर पर राशिद खान सहित अज्ञात पांच पर 147 504 506 353 332 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया