उदय एकाडमी के प्रवंन्धक डी एन सिंह ने अखंड कीर्तन सम्मिलित हो सपत्नीक किया पूजन अर्चन

उदय एकाडमी के प्रवंन्धक डी एन सिंह ने अखंड कीर्तन सम्मिलित हो सपत्नीक किया पूजन अर्चन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सावन के पवित्र पर्व पर पुरूषोत्तम मास के (अधिकमास) मे दुग्धेश्वर नाथ मन्दिर पर जन सहयोग व आशीर्वाद से एक माह तक चलने वाले अखण्ड संकीर्तन के ग्यारहवे दिन उदय एकादमी के प्रबंधक दयानंद सिंह अपने पत्नी चंद्रलता के साथ यजमान रहे जहा विद्वान ब्राहमण कृपा शंकर मिश्र उर्फ गुड्डन बाबा पूजन अर्चन कराया गया जहा उपस्थित लोग संगीतमय संकीर्तन मे सहभागी बने
आयोजक रामजतन पुजारी ने अखंड कीर्तन में सहभागी बनने वाले यजमान को साधुवाद दिया
इस अवसर पर आयोजन मण्डल के सदस्य श्री कौशल किशोर सिंह, रामजतन पुजारी,सुनील कुमार गुप्ता,मनोज रूंगटा, उत्कर्ष रावत त्रिभुवन वर्मा,संजय गार्ड, रूद्रनाथ मिश्र, जय बहादुर गौतम, सोलंकी,श्री निवास मणि त्रिपाठी,सत्येंद्र पाण्डेय, सहित अनेको शिवभक्त उपस्थित रहे