विशुनपुर बगही मे पानी टंकी के कार्य को लेकर राजकुमार गुप्ता मिले जल निगम के एक्सियन से

*विशुनपुर बगही मे पानी टंकी के कार्य को लेकर राजकुमार गुप्ता मिले जल निगम के एक्सियन से
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
-उन्होने कहा कवर एग्रीमेन्ट (अनुबंध) होते ही कार्य होगा शुरू*
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विकासखंड के बिशुनपुर वगही में जल मिशन योजना के तहत बनने वाली पानी की टंकी के कार्य मे विलंब को लेकर भाजपा नेता सोशल मीडिया प्रभारी गोरखपुर राजकुमार गुप्ता ने जल निगम के एक्सईएन से मिलकर तत्काल प्रभाव से कार्य को शुरू कराने के लिए कहा जहा एक्सियनने अगले माह कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया
बताते चलें कि जल मिशन योजना के तहत बिशुनपुर बगही में पानी टंकी स्वीकृत हुआ है जहां कार्य में विलंब होने पर भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता ने जल शक्ति मंत्री से मिलकर टंकी के कार्य की स्थिति को अवगत कराया था
इसके पूर्व राजकुमार ने निवर्तमान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व निवर्तमान एस डी एम संजीव उपाध्याय से मिलकर पानी की टंकी पर चर्चा की थी
बीते सप्ताह राजकुमार गुप्ता ने जल निगम विभाग के एक्सियन अखिल आनंद से मिले जहां उन्होंने बताया कि बिशनपुर बगही के पानी टंकी को लेकर त्रिपक्षीय अनुबंध जिले से हो गया है जहां मुख्यालय से कवर एग्रीमेंट होना है कार्य रितिक
कोया कंपनी को कराना है अनुबंध होते ही कार्य शुरू हो जाएगा
वाक्स
क्या बोले प्रोजेक्ट मैनेजर
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शशि ने बताया कि रिग मशीन जफराबाद कोटिया में बोरिंग कर रही है इसके पश्चात महेशपुर में वोरिग होने के उपरांत रिग मशीन बिशनपुर बगही पहुंचकर कार्य का शुभारंभ करेगी