*फायर सव स्टेशन का गेट बनने में ग्रामीणों ने किया अवरोध उत्पन्न मौके पर पर पहुंचे एसडीएम ने की ग्रामीणों से वार्ता

फायर सव स्टेशन का गेट बनने में ग्रामीणों ने किया अवरोध उत्पन्न
मौके पर पर पहुंचे एसडीएम ने की ग्रामीणों से वार्ता
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सेमरौना में चार करोड़ की लागत से बन रहे फायर सर्विस स्टेशन फाइनल टच में है जहां गेट बनने पर ग्रामीणों ने अवरोध उत्पन्न कर दिया जिसकी जानकारी अवर अभियंता प्रशांत ने एसडीएम रुद्रपुर को दी जहां आज शुक्रवार को एसडीएम विपिन द्विवेदी तहसीलदार प्रभारी कर्ण सिंह के व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के साथ पहुंचे फायर सव स्टेशन पहुचे जहां प्रधान सहित ग्रामीणों से बातचीत की
प्रधान शैलेश ने बताया कि वर्षों से सेमरौनावासी इसी रास्ते से आते जाते हैं जिनके बंद होने से लोगों को परेशानी होगी
एसडीएम ने जे ई प्रशांत से बात कर तहसीलदार प्रभारी से कर्ण सिंह से पत्रावली मांगा और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आपके समस्या का समाधान का निवारण किया जाएगा ताकि आमजन को दिक्कत न हो