वातानुकूलित श्रीराम लाइब्रेरी का शुभारंभ आज

**वातानुकूलित श्रीराम लाइब्रेरी का शुभारंभ आज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निवही मार्ग पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वातानुकूलित श्रीराम लाइब्रेरी का शुभारंभ आज होगा जिसका उद्घघाटन उद्योगपति पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी करेंगे
यह जानकारी श्रीराम लाइब्रेरी के प्रोपराइटर कामेश्वर पांडे ने देते हुए बताया कि नगर में लाइब्रेरी की कमी थी जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतू बाहर जाना पड़ता था अब रुद्रपुर में ही इसकी सुविधा श्रीराम लाइब्रेरी में मिलेगी
उन्होंने बताया कि श्री लाइब्रेरी पूरी तरह वातानुकूलित है जिसमें स्टडी रूम, रीडिंग चेयर, फ्री वाई-फाई ,पावर बैकअप ,,आरो का पानी, समाचार पत्र के साथ सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगा उन्होंने कहा कि नगर व देहात के छात्र-छात्राएं इस लाइब्रेरी में सुविधा ले सकते हैं जिसमें होनहार छात्रों को विशेष सुविधा दी जाएगी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर निवही मार्ग पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वातानुकूलित श्रीराम लाइब्रेरी का शुभारंभ आज होगा जिसका उद्घघाटन उद्योगपति पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी करेंगे
यह जानकारी श्रीराम लाइब्रेरी के प्रोपराइटर कामेश्वर पांडे ने देते हुए बताया कि नगर में लाइब्रेरी की कमी थी जिससे छात्र छात्राओं को अध्ययन हेतू बाहर जाना पड़ता था अब रुद्रपुर में ही इसकी सुविधा श्रीराम लाइब्रेरी में मिलेगी
उन्होंने बताया कि श्री लाइब्रेरी पूरी तरह वातानुकूलित है जिसमें स्टडी रूम, रीडिंग चेयर, फ्री वाई-फाई ,पावर बैकअप ,,आरो का पानी, समाचार पत्र के साथ सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगा उन्होंने कहा कि नगर व देहात के छात्र-छात्राएं इस लाइब्रेरी में सुविधा ले सकते हैं जिसमें होनहार छात्रों को विशेष सुविधा दी जाएगी