डी.एम,एस.पी ने किया तिघरा मराछी बांध के गोर्रा नदी स्थित भेड़ी का निरीक्षण

डी.एम,एस.पी ने किया तिघरा मराछी बांध के गोर्रा नदी स्थित भेड़ी का निरीक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया शनिवार को थाना दिवस पर रुद्रपुर आए जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने एकौना थाना क्षेत्र के तिघरा मराछी तटबंध के राप्ती नदी स्थित भेड़ी कटान स्थल का निरीक्षण किया जहां मौके पर उपस्थित बाढ़ खंड के अधीक्षण अभियंता को पायलट प्रोजेक्ट के तहत डीपीआर बनाने का निर्देश दिया
बताते चलें कि भेड़ी गांव के स्थाई स्थानीय निवासी उत्तराखंड किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने जिलाधिकारी देवरिया से मिलकर तिघरा मराठी तटबंध के किमी 11.825 गोरी नदी स्थित भेड़ी जो संवेदनशील कटान स्थल है उस पर पायलट प्रोजेक्ट बनाने का सुझाव दिया था जिसके तहत आज जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ तिघरा मराछी के 17 कि मी लंबे बांध गुड राप्ती नदी स्थित भिंडी के कटान स्थल का निरीक्षण किया जहां बाढ़ खंड के अधिकारियों ने बताया कि तिघरा मराही के 11.825 किमी भेड़ी पर दो साल पूर्व हुए ठोकर बनाया गया था जिस पर बोल्डर के पिचिग हुई थी जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील भिंडी तटबंध को देखा जहा उपस्थित बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता नरेंद्र जरिया को गांव को बचाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्टीमेट बनाने को कहा
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर इस पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत कार्य हो जाता है तो भेड़ी गांव सहित अन्य गांव की सुरक्षा हो जाएगी
निरीक्षण के दौरान उत्तराखंड किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एसडीएम विपिन कुमार द्विवेदी वाढ खण्ड के एक्सियन नरेंद्र जड़िया अवर अभियंता आकाश संजय अरविंद एमपी सिंह दिनेश शुक्ला सहित एकौना थानाध्यक्ष व पुलिस थी
वाक्स
निरीक्षण के दौरान एकौना थाना में फरियादी से रूबरू हुए जिलाधिकारी
तटबंध निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा थाना दिवस पर एकौना थाना पहुंचे जहां चल रहे थाना दिवस में फरियादियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुये जहां दो प्रार्थना पत्र पडे थे जिसमें एक का निस्तारण कर दिया गया