प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसियापुर में अवैध दबंगों भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया है

जनपद भदोही
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसियापुर में अवैध दबंगों भूमाफिया द्वारा कब्जा किया गया है।
रिपोर्टर रितेश श्रीवास्तव
ज्ञानपुर पाली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसियापुर में दबंगों भूमाफिया द्वारा हॉस्पिटल की जमीन कब्जा किए हैं ग्राम प्रधान को गाली गलौज देते रहते हैं प्रधान अमृतलाल गौतम को परेशान करके रख दिए हैं। सरकारी अस्पताल की जमीन पर अतिक्रमण कर्ताओं को हल्का लेखपाल के साठ गांठ में सूअर बाडा़ शौचालय व स्नानघर बनवा दिए हैं अस्पताल के परिसर में अतिक्रमण कराया जा रहा है जबकि हॉस्पिटल में छ सैंया कोविड सेंटर कमरा बन रहा था उसे लेखपाल द्वारा रोककर अतिक्रमण करने वालों को लेखपाल के द्वारा अवैध कब्जा दिया गया सरकारी अस्पताल में अतिक्रमण करने वालों का नाम सोना पुत्र मेघई जलई पुत्र मेघई चानी पुत्र मेघई पंचू पुत्र मेघई हीरालाल पुत्र मेघई विशाल पुत्र सोना आदि लोग हैं हॉस्पिटल में अतिक्रमण किए हुए हैं। ग्राम प्रधान के द्वारा इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय को लिखित रुप से भी दिया गया है। कसियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर प्रभारी शशांक श्रीवास्तव के द्वारा भी इसकी शिकायत जिलाधिकारी सहित राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग को गया है। लेकिन अभी तक अतिक्रमण कर्ताओं को हटाया नहीं गया है अभी भी सेंटर अधूरा पड़ा है हॉस्पिटल में बाउंड्री वाल भी नहीं है जिससे अतिक्रमण और भी अधिक कर रहे हैं अगर हॉस्पिटल में बाउंड्री वाल बन जाता तो हॉस्पिटल और भी सुरक्षित हो जाता।