कचरा सफाई को लेकर कचरा मे धरना पर बैठा सभासद* *वर्षों से राज कर रहे सभासदो का नजीर बना मस्जिद वार्ड के सभासद

कचरा सफाई को लेकर कचरा मे धरना पर बैठा सभासद
वर्षों से राज कर रहे सभासदो का नजीर बना मस्जिद वार्ड के सभासद
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के मस्जिद वार्ड सभासद अपने वार्ड की सफाई को लेकर वुधवार को वसस्टेशन पक्का चौक रोड पर नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी से आजिज आकर रोड पर लगे कचरे मे धरना पर बैठ गए जहां आनन-फानन मे पहुचे अधिकारी द्वारा सफाई कराने के आश्वासन पर सभासद माने
लाला टोली वार्ड के सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती ने कहा कि जनता ने मुझे चुनकर नगर पंचायत में भेजी है जिनके लिए मैं कार्य करता रहूंगा इस वार्ड में नाली पर अतिक्रमण व सफाई न होने से मोहल्ले में जलजमाव हो रहा है जिसकी सूचना बार-बार देता हूं आज बाध्य होकर मुझे धरना पर बैठना पड़ा
.आनन-फानन में हुयी सफाई
धरना के बाद नगर पंचायत के कर्मचारी आनन-फानन में लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नाली के अतिक्रमण को हटाते हुए साफ-सफाई कराया