रक्षक बने लुटेरे 50 किलो चांदी लूटने वाले इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार,सरकारी आवास से माल बरामद*

रक्षक बने लुटेरे 50 किलो चांदी लूटने वाले इंस्पेक्टर और दरोगा गिरफ्तार,सरकारी आवास से माल बरामद*
कानपुर देहात।जनता की सुरक्षा करने वाली कानपुर देहात पुलिस अब लुटेरी बन गई है। कानपुर देहात पुलिस पर लूट का आरोप लगा है।मामले की शिकायत मिलने के बाद थाने में तैनात इंस्पेक्टर और दरोगा को औरैया की एसओजी और पुलिस टीम के साथ एसपी ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी के दौरान इंस्पेक्टर और दरोगा के पास से लूट का माल भी बरामद हो गया है।पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर औरैया ले गई है।एक हेड कॉन्स्टेबल मौके से फरार है।घटना की जानकारी होने पर एसपी कानपुर देहात भी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार मामला 4 दिन पुराना है।आगरा के सराफा कारोबारी मनीष सोनी मंगलवार रात 50 किलो चांदी लेकर फतेहपुर से आगरा जा रहे थे।उसी दौरान भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सिंह ने दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर को उनके पीछे लगा दिया।दोनों ने औरैया बॉर्डर पर कारोबारी मनीष सोनी को रोक लिया और मनीष से 50 किलो चांदी लेकर मौके से फरार हो गए।सराफा कारोबारी ने अपने साथ लूट की घटना की जानकारी अगले दिन कानपुर और औरैया एसपी को दी।