एक ही थाने मे कई वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों का कब होगा तबादला

एक ही थाने मे कई वर्षों से तैनात पुलिसकर्मियों का कब होगा तबादला
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया | जनपद के विभिन्न थानों में लगातार तीन से चार वर्षो से तैनात कांस्टेबलों का आखिर कब होगा तबादला। जहां एक तरफ जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है वही कई सालों से एक ही थाने मे जमे रसूखदार सिपाही पीड़ितों की समस्या सुलझाने के बजाय अपनी जेब भर रहे हैं। ऐसे में जहां क्षेत्र में आए दिन मारपीट छिनैती व चोरी की घटनाएं घट रही है। इस पर काबू न कर पाने की वजह से पीड़ितों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। एक ही थाने को अपनी जागीर समझ बैठे हैं कुछ कारखास की भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी जिले के मुखिया द्वारा कई पुलिस चौकियों का निर्माण करवाने के साथ ही जगह जगह पर चेकिंग पॉइंट भी स्थापित करवाया गया जिससे कि अपराध पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण किया जा सके। कानून व्यवस्था के
दृष्टिगत जिले में अक्सर दरोगा और एसएचओ को एक थाने से दूसरे थाने में भेज दिया जाता है या फिर कोई कमी मिलने पर लाइन हाजिर कर दिया जाता है लेकिन ध्यान देने वाली बात हैं कि जिले के कुछ थानों पर कई सालों से जमे सिपाहियों का तबादला आखिर कब होगा। जिले में कुछ थाने ऐसे हैं जहां लंबे समय से तैनात सिपाहियों पर अपराधियों से सांठगांठ के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलने के साथ ही उन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप भी लग चुका है। बावजूद इसके उनका तबादला करने के बजाय उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर महज खानापूर्ति कर दी जाती है। अब देखना होगा कि जिले के मुखिया एसपी
संकल्प शर्मा लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात
पुलिस कर्मियों का तबादला कब करेंगे जिससे क्षेत्रीय जनमानस को न्याय मिल जाएगा। जिले में थाना एकौना , मदनपुर खुखुन्दू कोतवाली रूद्रपुर
आदि ऐसे थाने हैं जिनमें कुछ अंगद जैसे पैर जमाये कई सालों से पड़े हैं। तथा जनता के प्रति इनका रवैया प्रायः निरंकुश सा हो गया है अब देखना यह है कि ऐसे पुलिस कर्मियों से क्षेत्र की भोली भाली आम जनता को कब तक राहत मिलेगी।