सीएम योगी कल रहेंगे शामली में,तैयारी में जुटा प्रशासन, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सीएम योगी कल रहेंगे शामली में,तैयारी में जुटा प्रशासन, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शामली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले में रहेंगे। यहां सीएम वीवी पीजी कॉलेज में निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे और खेड़ी बैरागी में नाथ संप्रदाय के मंदिर में बाबा न्यादरदास की 121वीं जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रशासन सीएम के कार्यक्रम की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। डीएम और एसपी ने हेलीपैड का दौरा कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए।
सीएम योगी का उड़नखटोला उतरने के लिए आरके पीजी कॉलेज और खेड़ी बैरागी में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है।सीएम का अधिकारिक कार्यक्रम अभी प्रशासन को मिल गया है।सीएम का उड़नखटोला सोमवार दोपहर लगभग 1:25 बजे आरके पीजी कॉलेज में उतरेगा। यहां से सीएम सड़क मार्ग से वीवी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे।
सीएम वीवी इंटर कॉलेज में निकाय की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद उड़नखटोला से खेड़ी बैरागी स्थित तपोभूमि समाधि स्थल में बाबा न्यादरदास की 121वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने दोनों जगहों का दौरा किया। भाजपा कार्यालय पर बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई।
बता दें कि खेड़ी बैरागी में तपोभूमि समाधि स्थल पर बाबा न्यादरदास की जयंती हर साल 24 अप्रैल को मनाई जाती है।योगी रोहताश ने बताया कि बाबा शेरनाथ ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था। जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है,जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।
सीएम योगी का उड़नखटोला उतरने के लिए खेड़ी बैरागी में किसान धीर सिंह के खेत में हेलीपैड बनाया जा रहा है। इसके सामने ही तपोभूमि समाधि स्थल है। हेलीपैड बनाने के लिए शनिवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने खेत के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन हटाई। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का आधिकारिक कार्यक्रम प्राप्त हो गया है।
जानें सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
1:15 बजे सीएम का उड़नखटोला आरके पीजी कॉलेज में बने हेलीपैड पर उतरेगा।
1:20 बजे सीएम योगी वीवी इंटर कॉलेज में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे।
2:10 बजे सीएम योगी आरके पीजी कॉलेज में हेलीपैड पहुंचेंगे।
2:30 बजे खेड़ी बैरागी के लिए सीएम योगी का उड़नखटोला उड़ान भरेगा।
3:00 बजे सीएम योगी खेड़ी बैरागी हेलीपैड के लिए रवाना हाेंगे।
3:10 बजे सीएम योगी का उड़नखटोला अमरोहा के लिए उड़ान भरेगा।‼️