ब्लैक फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान

गाड़ी पर दिखी ब्लैक फिल्म तो भरना पड़ेगा
ब्लैक फिल्म वाले वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान
-चालान के साथ भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना
-23 अप्रैल से 29 तक ब्लैक फिल्म हटाने के लिए दिया गया समय
-एक सप्ताह के बाद ढाई हजार रुपए का होगा चालान
कानपुर। कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाकर अगर सड़क पर फर्राटा भरा तो यातायात पुलिस आपके टशन को उतारने के लिए तैयार है। काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए यातायात विभाग ने कमर कस ली है। पहले शहरवासियों से स्वयं से प्रतिबंधित फिल्म उतारने के लिए अनुरोध किया गया है इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।
यातायात पुलिस ने अपने वाहनों की काली फिल्म उतारने के लिए फिलहाल 1 सप्ताह का समय दिया है। यह समय सीमा आज रविवार 23.04.2023 से शुरू होकर 29.04.2023 तक है। इस समय अवधि में अपने वाहनों में लगेब्लैक फिल्म शीशों से उतार लें। एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि इस समय अवधि के बाद वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जाएगा जिन वाहनों द्वारा नियमों का उल्लंघन प्रदर्शित होगा उनके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जुर्माने का है प्रावधान
काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ चालान एवं जुर्माने का प्रावधान है। जिसके तहत केन्द्रीय मोटर नियमावली-1989 (सीएमवीआर) की सेक्शन 100(2) के अन्तर्गत चालान किया जायेगा तथा मौके पर 2500/- रुपये का जुर्माना किया जायेगा ।
ब्लैक फिल्म (ट्रेन्टेड ग्लाश) लगाने के ये हैं नियमः-
1. वाहन के अगले व पिछले शीशे पर 70% विजबिलटी के फिल्म लगाये जा सकते हैं ।
2. वाहन के साइड के शीशों पर 50% की विजिबिलटी वाले फिल्म लगाये जा सकते हैं ।
वाहन चालकों द्वारा निम्न नियमों का उलंघन करने पर होगा चालान व भारी जुर्माना
1.वाहन चालकों द्वारा अपने वाहनों पर अगले व पिछले शीशे पर 70% विजबिलटी से कम फिल्म लगे होने पर ।
2.वाहन चालकों द्वारा अपने वाहन के साइड के शीशों पर 50% की विजिबिलटी से कम फिल्म लगे होने पर ।