अमावस में हजारों शिव भक्तों उमड़ी भीड़

ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच इस वक्त की बड़ी खबर
अमावस में हजारों शिव भक्तों उमड़ी भीड़
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
जनपद बहराइच तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत श्री बूढ़ेश्वरनाथ अमावस के दिन शिव भक्तों का उमड़ी भीड़ हजारों श्रद्धांजलि शिव भक्त शिव लिंग पर किया जल अभिषेक हजारों की संख्या में आए हुए शिव भक्त एवं प्रांगण में उमड़ी भीड़ तार तार शिव भक्तों का लगा भंडार प्राचीन मंदिर स्थित बूढ़ेश्वरनाथ में बहुत मानता है जीव को काट देते हैं शिव जी की कृपा से पूरा हो जाता हैं बड़ी दूर दूर से शिवभक्त आते हैं कोई नेपाल सटे सब लोग आते है बहराइच एवं नानपारा से कहीं आदि जगह से काफी दूर दरार से शिव भक्त आते हैं इस मंदिर में जल अभिषेक करने
मंदिर में मानता के लिए कोई भंडारा मुंडन यज्ञ रामायण आदि कार्यक्रम होते रहते हैं