असमय बारिश ने किसानों के अरमानों पर ढ़ाया कहर

असमय बारिश ने किसानों के अरमानों पर ढ़ाया कहर
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
असमय हुई बारिश ने जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले द्बाबा क्षेत्र के
किसानों के अरमानों पर भयंकर कुठाराघात किया हैं।
किसानों ने इस वर्ष फसल से अच्छी उम्मीद लगाई थी। लग रहा था कि उनकी उम्मीद अब की बार पूरी हो जाएगी और किसानों के जीवन में खुशहाली आयेगी। लेकिन आज दोपहर 3:00 बजे प्रारंभ हुई बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।
किसान रामपलट
नरायनपुर
आपको बताते चलें कि इस समय किसानों की तिलहन की फसल तैयार हो चुकी है और कही कही किसानों ने अपने सरसों की फसल की कटाई कर दी है और उसमें से राई निकालने का कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में हुई असमय बारिश ने मानो किसानों के सामने से परोसी हुई थाली खींच ली हो।
किसान नित्यानंद एकौना
किसानों की मानें तो इस समय हुई बारिश ने जहां तिलहन के फसल को काफी क्षति पहुंचाई है। वहीं गेहूं की फसल को भी चौपट कर दिया है।
किसान सतीश नगवा
फसल जब पूरे शबाब पर थी तो फिर हुए असमय बारिश और तेज हवा ने फसल को तहस-नहस कर दिया। तेज हवा ने खड़े गेहूं के फसल को जमीन पर गिरा दिया हैं
जिससे गेहूं की पैदावार काफी प्रभावित होगी।
आपको बताते चलें कि सुबे के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति देने की घोषणा पहले ही कर दी है।
अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन किस तरह से किसानों के फसल के नुकसान का आकलन करता है और किस तरह से राहत प्रदान करता है।
किसान अमरनाथ एकौना
क्षेत्र के सभी किसान शासन और प्रशासन की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।
अब देखना यह है कि अस्थानी प्रशासन इन किसानों के जख्मों पर किस तरह से मरहम लगाता है।