सन्दिग्ध परिस्थितियों मे घर से 2 किलोमीटर दुर मिला राहुल का शव

सन्दिग्ध परिस्थितियों मे घर से 2 किलोमीटर दुर मिला राहुल का शव
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
जनपद देवरिया के एकौना थाना अन्तर्गत आने वाले सराव खुर्द के राहुल यादव पुत्र बेचई 22 वर्ष का शव उसके घर दो किलोमीटर दूर सन्दिग्ध परिस्थितियों मे मिलने से आसपास के इलाके मे सनसनी फैल गई ।
शव मिलने की
मृतक राहुल यादव फाइल फोटो
सुचना मिलते एकौना थानाध्यक्ष गोपाल राजभर मय हमराही मौके पर पहुचे तथा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
हालाकी राहुल यादव की मौत कैसे हुई अभी इस रहस्य से पर्दा उठाना बाकी है ।
पुलिस घटना की हर पहलु को खंघाल
रही है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रहस्य से पर्दा उठेगा ।