इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसालल

गुजरात बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन कच्छ जिले में कुछ ऐसा हुआ। जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। परीक्षा के पहले दिन भूलवश पिता ने अपनी बेटी को दूसरे परीक्षा केंद्र पर उतार दिया। बेटी परीक्षा केंद्र के अंदर गई और अपना रोल नंबर खोजती रही। परीक्षा केंद्र पर तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर की नजर उस लड़की पर पड़ी। इंस्पेक्टर ने पूछताछ कि तो पता चला कि लड़की परीक्षा देने के गलत केंद्र पर आ गई है और उसके पिता उसे ड्रॉप करके जा चुके हैं तो इंस्पेक्टर ने बिना किसी देरी के छात्र की मदद का फैसला किया।इंस्पेक्टर ने वहां पर 20 किलोमीटर की दूरी को अगले 15 मिनट में तय करके लड़की को उसके सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचा दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने छात्रा का सही समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए सरकारी गाड़ी और लाइट के साथ हूटर का प्रयोग किया। ऐसे में छात्रा का एक साल खराब होने से बच गया। इस पुलिस इंस्पेक्टर की पहचान भुज ए डिवीजन के पीआई जेवी धोला के तौर पर हुई है। पुलिस इंस्पेक्टर के छात्रा की मदद करने की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी तक पहुंचा तो उन्होंने भी ट्विवटर पर हैट्स ऑफ लिखकर तारीफ की है।