अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा थाना भदोही का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा थाना भदोही का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
थाना कार्यालय, परिसर मेस व बैरक आदि का भ्रमण कर, अभिलेखों के रखरखाव, साफ सफाई हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
दिनांक 15.03.2023 को श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा कोतवाली भदोही का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय के विभिन्न रजिस्टरों, अभिलेखों के रख-रखाव, माल-खाना, शस्त्रागार, साइबर सेल हेल्प-डेस्क व महिला हेल्प-डेस्क आदि का अवलोकन करते हुए थाना परिसर का भ्रमण कर परिसर, बैरक, मेस व शौचालय आदि की साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। थाना परिसर में खड़े वाहनों के नियमानुसार निस्तारण कराने तथा विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक भदोही सहित थाना स्थानीय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।