थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक २५-२-२०२३ दिन शनिवार को शासन के मंशा अनुरुप थाना क्षेत्र के जनता के समस्याओं के समाधान हेतू थाना ऐकौना में समाधान दिवस का आयोजन न्यायप्रिय उप जिलाधिकारी रुद्रपुर श्री ध्रुव शुक्ला व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री पंचमलाल जी की अध्यक्षता और नवागत धानाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद राजभर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल बारह मामले आये तथा मौके पर पांच मामले को निपेक्षित करते हुए बाकी सात मामले सम्बन्धित को निस्तारण हेतू देते हुए सक्षम अधिकारियों ने समयबद्ध और निष्पक्षता पूर्वक करने का निर्देश दिया। थाना दिवस में दरोगा सुधाकर विक्रम सिंह,दरोगा धर्मेन्द्र कुमार व ऐकौना थाना के सभी स्टाफ मौजूद रहें।
इस समाधान दिवस में राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई श्री जगदीश गुप्ता के साथ साथ ग्राम प्रशासनिक अधिकारी (लेखपाल) श्री देवेन्द्र त्रिपाठी,प्रभास,अरविन्द आदि उपस्थित रहें।