परिवार नियोजन की मुहिम में 17 महिलाओं ने लगवाया चीरा

परिवार नियोजन की मुहिम में 17 महिलाओं ने लगवाया चीरा।
रिपोर्ट RN तिवारी
जनपद बहराइच के विकासखंड शिवपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 17 महिलाओं ने परिवार नियोजन हेतु लगवाया चीरा। देश में जोरों से बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि पर अंकुश लगाने हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से गांव गांव चौपाल लगाकर परिवार नियोजन हेतु जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में 17 महिलाओं ने परिवार नियोजन हेतु चीरा लगवाया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेपी वर्मा द्वारा बताया गया कि परिवार नियोजन हेतु हमारे स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जागरूकता अभियान चला रहे हैं। “हम दो- हमारे दो” कि मुहिम मे जो महिलाएं अपना सहयोग प्रदान करती हैं उन्हें भारत सरकार की ओर से ₹2000 का लाभ भी दिया जाता है और इस तरह से परिवार नियोजन कार्यक्रम को भी बढ़ावा मिलता है।यदि आज के मॉडर्न समय में परिवार नियोजन जैसी व्यवस्थाओं के बारे मे सुचारू रूप से जागरूक नहीं किया गया तो जनसंख्या वृद्धि देश के लिए बहुत बड़ा खतरा बन जाएगा।