शासन के गाइड लाइन को नहीं मानते गगहा थाना क्षेत्र के मीट बिक्रेता

शासन के गाइड लाइन को नहीं मानते गगहा थाना क्षेत्र के मीट बिक्रेता
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मीट बिक्रेताओ को मीट बिक्री करने हेतू सभी की भावना, सफाई तथा स्वास्थ्य को देखते हुए सत्रह बिन्दुओं की गाइड लाइन तय किया हैं ।
जिसके तहत ही किसी मीट बिक्रेता को मीट की दुकान चलानी हैं ।
पर गोरखपुर जिलें के गगहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रकहट चौराहे पर खुलेआम मीट बिक्रेता शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बकरा तथा मुर्गा काट रहे हैं।
जबकि शासन के गाइड लाइन के तहत खुले में बकरा या मुर्गा काटना अपराध की श्रेणी मे आता है ।
फल या सब्ज़ी के दुकान के आसपास मांस बेचना शासन के गाइड लाइन के विपरीत हैं।
यहां न ही किसी मांस बिक्रेता के पास बन्द दुकान हैं और न ही ग्राम पंचायत या शासन के मंशा अनुरुप किसी सक्षम अधिकारी का एन ओ सी हैं ।
और न ही सरकार या प्रशासन का डर
प्रशासन भी शासन के आदेश का इन मीट बिक्रेताओं से अनुपालन कराने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहा है ।
जबकि वहीं पास में पान की दुकान, किराने की दुकान ,तथा अन्य दुकाने हैं। इस विषय मे पुलिस प्रशासन को सुचित करने पर भी कोई प्रभाव नही दिखता ।
मीट विक्रेता और भी निर्भिकता के साथ जंग लगे हथियारों से काट कर मीट बेचते हैं ।
वहीं पास मे सब्ज़ी की भी बिक्री होती हैं।
जो शासन के आदेश का खुला अवमानना हैं तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा शासन के आदेश का अनुपालन कराने में
समर्थ न होना साफ दिख रहा है।
अब देखना यह हैं जिनके भरोसे सरकार अपने किसी भी जनहित के आदेश को पारित करती हैं ।
वह सरकार के भरोसेमंद सजग प्रहरी इन मीट व्यापारियों से मीट बेचने के गाइड लाइन को गोरखपुर के गगहा क्षेत्र की स्थानीय प्रशासन कब लागू कराती हैं।