मंझगावां के चन्द्र प्रकाश मौर्य ने इंटरनेशनल चैम्पियनशिप कराटे का फर्स्ट मैडम हासिल किया

मंझगावां के चन्द्र प्रकाश मौर्य ने इंटरनेशनल चैम्पियनशिप कराटे का फर्स्ट मैडम हासिल किया
बांसगांव – गोरखपुर । गगहा क्षेत्र के अंतर्गत करवल उर्फ मझगाँवा बाजार निवासी राम अशीष मौर्य के पुत्र चंद्र प्रकाश मौर्य ने फर्स्ट इंटरनेशनल चैंपियनशिप फर्स्ट मेडल व सेकंड मेडल प्रियांशु तिवारी बड़हलगंज क्षेत्र के अंतर्गत,आने वाले कोल्हुआ टाड़ा के रहने वाले है। जिन्होने सेकंड मेडल हासिल किया । असम साउथ प्वाइंट स्कूल गुवाहाटी मे खेल कर के गोरखपुर का मान बढ़ाया है।
हमारे संवाददाता को चंद्र प्रकाश ने बताया की हमारे कोच सिहान समीर दास जी है और आज मै जो कुछ भी हु तो उन्हीं के वजह से ही इन्होने मुझे बहुत कुछ शिक्षा दिया
और मुझे खेल मे लेकर आये मै इनके संरक्षण मे भूटान, बांग्लादेश इंडिया और नेपाल मे गेम खेला गोरखपुर का नाम रोशन किया
मेरी इच्छा है कि कराटे के मामले में गोरखपुर नंबर वन बने ,
हमारे प्रदेश जिले व देहात में गर्ल्स बढ़-चढ़कर कराटे को सीखें और गोरखपुर और प्रदेव का नाम रोशन करें । जिससे पूर्वांचल में भी गोरखपुर जिले का नाम रौशन हो सके, इस खेल में गांव देहात के भी लड़के रुचि ले रहे हैं भविष्य में इस जिले का नाम और भी ऊंचाइयों पर जायेगा
ऐसा मेरा विश्वास है ।