HS live news के खबर के प्रभाव से टुटा प्रशासन का कुम्भकरणी नींद
HS live news के खबर के प्रभाव से टुटा प्रशासन का कुम्भकरणी नींद
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे

जलजमाव तथा सफाई कर्मियों की नियुक्ति न होने या नियुक्त स्थान पर उपस्थित न होने के कारण गन्दगी के भरमार से सभी तरह के संक्रमित बिमारियों को जन्म देने वालें मच्छरों का भी स्थाई निवास बन गया हैं जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार मस्तिष्क बुखार, डेंगू जैसे खतरनाक बिमारियों से बचाव हेतू सभी गांवों में छिड़काव,फागिंग कराने का निर्देश पारित किये जा रहें हैं तथा किसी भी ग्राम पंचायत के पास धन की भी कमी नहीं हैं
फिर भी अधिकांश गांवों में छिड़काव तो दुर ग्राम प्रधान और सचिव गांवों में घुम कर गन्दगी की बदहाली या सफाई कर्मी की उपस्थिति को जानने की कोशिश ही नहीं करते जबकि जनता इन मच्छरों के प्रकोप से त्रस्त है।
छिड़काव के मुद्दे पर खण्ड विकास अधिकारी से बात करने पर कहां जाता हैं कि छिड़काव हो गया हैं जो सरासर झुठ हैं।
गत शनिवार को इस सम्बन्ध में जब जिलाधिकारी महोदय देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी महोदय देवरिया को गांवों में छिड़काव न होने तथा ग्राम सचिव और खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर के छिड़काव के सम्बन्ध में झूठ बोलने की बात से अवगत कराया गया तो आज खानापूर्ति के रुप में सिर्फ ग्रामसभा एकौना में छिड़काव का शुरुआत किया गया।
अब देखना यह हैं की प्रशासन सही में नींद से जगा हैं या करवट बदल भ्रष्टाचार को आमंत्रित कर फिर सो जाता हैं।
HS live News प्रशासन के संज्ञान में यह लाना चाहता हैं कि भ्रष्टाचार से मुक्त हो हर ग्रामसभा तथा शासन के मंशा और निर्देशानुसार फागिंग तथा छिड़काव का व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किया जाय जिस ग्रामसभा में इसका पालन न हो उस प्रधान तथा सेक्रेटरी के खिलाफ़ शासन के आदेश के अवहेलना की कार्यवाही करते हुए उचित दण्ड दिया जाय।