मछली पकड़ने के चक्कर में डुब कर मरा एक व्यक्ति

मछली पकड़ने के चक्कर में डुब कर मरा एक व्यक्ति
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
ग्रामसभा डाला का एक व्यक्ति जिसका नाम रंगलाल साहनी पुत्र विक्रम साहनी उम्र लगभग ५५साल बथुआ नाले में आज सुबह मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के चक्कर में वह डूब गया
काफी देर बाद जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तब घर के लोगों ने उसकी खोजबीन प्रारंभ की खोजबीन करने पर जब व्यक्ति नहीं मिला तो परिवार वालों ने उसकी सूचना पुलिस को दी सुचना मिलने पर पुलिस स्थानीगोताखोरों की मदद से तथा ग्रामीणों के सहयोग से शव द्वारा दिया गया तथा रुद्रपुर पुलिस द्वारा को बथुआ नाले से बरामद किया गया
शव मिलते हैं परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस ने शव को कब्जे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।