भाटपार रानी की संध्या जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया

भाटपार रानी की संध्या जायसवाल ने उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन किया
देवरिया, उत्तर प्रदेश।
कहते हैं न कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती।यह साबित कर दिखाया है अत्यंत सामान्य परिवार की बेटी संध्या जायसवाल ने। पिता ओमप्रकाश जायसवाल दुकान चलाते हैं और मां श्रीमती मंजू देवी गृहणी है। पांच बहनों और एक भाई में संध्या जायसवाल ने कठोर परिश्रम कर उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा का स्रोत बन गई है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पाने वाली और स्नातक विज्ञान से द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण संध्या जायसवाल भाटपार रानी के गुदरी बाजार की निवासी है।उसकी इस सफलता पर उसके गुरुजन और नगर वासियों में प्रसन्नता की लहर है।उसकी इस सफलता ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों में नवीन ऊर्जा का संचार किया है। नगरवासी और गुरुजन उसके इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं। उसके शिक्षक सौरभ सिंह, अनुपम सिंह और विवेकानंद प्रतियोगी संस्था ने भी शुभकामनाएं दी हैं।