चौकी प्रभारी की दीपावली पर अनोखी पहल

चौकी प्रभारी की दीपावली पर अनोखी पहल
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
नियामतपुर जालौन दीपावली के पावन पर्व पर नियामतपुर चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने अनोखी पहल से क्षेत्र की जनता का मन जीत लिया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में की जा रही है तथा चौकी प्रभारी के इस कार्य से पूरा क्षेत्र बहुत ही खुश है दीपावली के पावन पर्व पर कोई दुखी ना रहे कोई गरीब इस पावन पर्व को ना मना सके इसके लिए चौकी प्रभारी ने नियामतपुर दमरास निपनिया सिम्हारा काशिमपुर दहेल खंड सिमरा शेखपुर आदि गांवों में जाकर गरीब परिवारों में मिठाई का डिब्बा मोमबत्ती लहिया गट्टा आदि सामग्री उनको दी तथा कहा कि आप लोग बड़ी खुशी के साथ यह पावन पर्व मनाएं क्योंकि यह पर्व साल में केवल एक बार ही खुशियां लेकर आता है हम चाहते हैं कि आप लोग पूरे परिवार के साथ खुशी-खुशी इस दीपों के पर्व दीपावली का त्यौहार मनाए तथा भगवान से प्रार्थना करें कि हम लोग प्रतिवर्ष पूरे पर्व बड़ी ही खुशहाली के साथ मनाएं चौकी प्रभारी ने बताया कि मैं चाहता हूं कि त्योहारों पर कोई गरीब परिवार दुखी ना रहे थोड़ी बहुत उनकी सेवा करना हमारा नैतिक धर्म है इसमें हमारा कुछ भी नहीं जाता है यदि इनके बच्चे खुशी के साथ त्यौहार मनाएंगे तो मेरे भी बच्चे तथा परिवार के लोग खुशी से त्यौहार मना सकेंगे बेशक हम लोग अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व नहीं मना सकते हैं लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जब हमारे क्षेत्र के सभी लोग खुशी के साथ इस पर्व को मना रहे हैं तो हमारे भी बच्चे खुशी के साथ इस पावन पर्व का आनंद ले रहे होंगे चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल जय वीर सिंह कांस्टेबल हर्षित प्रताप कांस्टेबल पीतोष कुमार कांस्टेबल अरुण कुमार कांस्टेबल ओमवीर सिंह कांस्टेबल पचौरी सहित पूरा स्टाफ गरीबों की सहायता करने के लिए मौजूद रहा