प्रशासन की लापरवाही ने रुद्रपुर के द्वाबा क्षेत्र का मुख्यालय से तोड़ा सम्पर्क

प्रशासन की लापरवाही ने रुद्रपुर के द्वाबा क्षेत्र का मुख्यालय से तोड़ा सम्पर्क।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
पिछले कई दिनों से नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रुद्रपुर तहसील के ऐकौना थाना अन्तर्गत पीड़रा पुल का ऐप्रोच टुट गया था जो जिले के सभी सक्षम अधिकारी के जानकारी में हैं तथा टूटने के बाद उसको बनाने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा था—जो पानी में मिट्टी की दिवाल खड़ा करने का कोशिश और सरकारी धन के दुरुपयोग के सिवा कुछ और नहीं हैं–वह भी अब पूर्णतया असफल हो गया और दो पहिया तथा पैदल चलना भी अब बन्द हो गया।
क्षेत्र में वर्षो से स्धानीय जन प्रतिनिधि तथा विभाग की कुभंकरणी नींद हर साल नदी के जलस्तर बढ़ने के बाद खुलती हैं तथा स्थानीय लोगों को आफ़त में डालकर सरकारी धन को पानी में फेकते हुए नदी का जलस्तर कम होते ही पुनः सो जाते हैं।
यह एक बहुत ही संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है कछारवासायों के लिए तथा शासन को विभागीय अधिकारियों का एक खुला चैलेंज भी —-कि तुम भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हो तो हम हमेशा भ्रष्टाचार को जन्म देते रहेगें।
अब देखना हैं कि इस समस्या से शासन कब इन विभागीय अधिकारियों से भ्रष्टाचार खत्म कर रुद्रपुर के इस कछार क्षेत्र को बन्धों तथा एप्रोचों के टुटने के समस्या से मुक्ति दिलाने में सफल होता हैं।
द्वावा क्षेत्र के कछार वासियों का कहना है की विभागीय अधिकारियों का दौरा तभी होता है जब नदी में पानी खतरे के निशान के आस-पास हो या ऊपर हो जल स्तर नीचे जाते ही सभी लोग सो जाते हैं जिससे हम लोगों की समस्याएं सालों साल बरकरार रहती है यदि शासन ने इस पर जल्द संज्ञान नहीं लेगा तो हम तो हम द्वाबा वासियों के लिए समस्या दिन प्रतिदिन विकराल होती जा रही है अब हम लोगों को उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से यही आशा है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या को संज्ञान में लें
जिससे जिम्मेदारों के प्रति कड़ी कार्यवाही हो और द्वाबा वासियों इस समस्या से स्थाई निदान मिल सके ।