कठिन मेहनत कर विद्युत संविदा कर्मियों ने द्वाबा क्षेत्र को दीपावली के दिन अंधेरे में डूबने से बचा कर गांवों को किया रोशन

कठिन मेहनत कर विद्युत संविदा कर्मियों ने द्वाबा क्षेत्र को दीपावली के दिन अंधेरे में डूबने से बचा कर गांवों को किया रोशन
देवरिया के रुद्रपुर तहसील के ऐकौना थाना क्षेत्र के सभी गांव आज दीपावली के शुभ अवसर पर अँधेरे में डुबे रह गये होते जबकि पुरा प्रदेश और देवरिया जिला रौशनी से जगमगा रहे हैं पर ऐसे समय में पचलड़ी विद्युत केन्द्र के सभी संविदा विद्युत कर्मियों ने अपने सफल प्रयास से कुछ ही घण्टों में क्षेत्र को इस दीपावली के अवसर पर रौशनी से जगमगा दिया।
बताते चले की आज एक अज्ञात ट्रक अपने शराबी ड्राइवर के कारण अनियंत्रित होकर ग्रामसमा भेड़ी में पांच छः खम्भें को क्षतिग्रस्त कर उसपर लगे बीजली तार को तोड़ दिया जिसके कारण पूरे क्षेत्र की बीजली चली गई तथा अंधेरें के कारण दीपावली का त्योहार क्षेत्र के लोगों के लिए फीका हो गया पर राजू, चन्द्रमा, सरिता, दुर्गेश, रामसजीवन, हरीश तथा ज्ञानप्रताप चन्द्रभान बच्चन आदि विद्युत कर्मी अपनी कड़ी मेहनत से सभी खम्भों तथा तारों को ठीक कर क्षेत्र में दीपावली के त्योहार को खुशियों से भर दिया।
तथा वहीं क्षेत्रीय लोगों में पंकज शुक्ला हरिशंकर त्रिपाठी आदि लोगों तथा ग्रामीणों ने विशेष सहयोग दिया
आपको बताते चलें जबकि पुरा देश छुट्टी के साथ अपने घर पर दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास से मना रहे थे ऐसे में ये संविदा विद्युत कर्मी अपने परिवार से दुर क्षेत्र के जनता को उजाला प्रदान करने हेतू कड़ी मेहनत करते दिखाई दिये। क्षेत्र की जनता इन विद्युत कर्मियों की तारीफ़ करते नहीं थक रही तथा बार बार इन्हें बधाई दे रहीं हैं।