पुलिस उप अधीक्षक केपी सिंह निलंबित

नानपारा, बहराइच। जिले के दो सर्किल का चार्ज संभाले पुलिस उपाधीक्षक केपी सिंह को शासन ने निलंबित कर दिया है। इसकी सूचना देर रात को जिला मुख्यालय भेजी गई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले के मोतीपुर सर्किल में पुलिस उपाधीक्षक केपी सिंह की तैनाती थी। वह नानपारा सर्किल का भी प्रभार देख रहे थे। सब ठीक चल रहा था। अचानक सोमवार शाम को लखनऊ से आए आदेश में सीओ को निलंबित कर दिया गया।
जिसमें लिखा है कि मऊ जनपद में तैनाती के दौरान केपी सिंह ने माफिया मुख्तार अंसारी को असलहा का लाइसेंस देने में संस्तुति की थी। इसकी जांच कराई गई। कई अपराधिक मामले होने के बाद भी नियमों को दरकिनार कर लाइसेंस देने पर शासन ने कार्यवाई की है। इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
रिपोर्ट
श्याम बिहारी पोरवाल