सांसद ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी राहत सामग्री

आज ग्राम सभा हरखापुर के मजरा पृथ्वीपुरवा गांव में माननीय सांसद श्री अच्छेबर लाल गोंड के निर्देशा अनुसार तेज बारिश एवम बाढ़ से प्रभावित होकर गरीबों के घर गिर जाने तथा किसानों की फसल धान नष्ट हो जाने से माननीय सांसद जी बहुत ही दुखित है उन्होंने तत्काल भाजपा कार्यकर्ता वीरेंद्र पोरवाल को राहत सामग्री एवम तिरपाल देकर लोगो को मदद करने को कहां बाढ़ राहत सामग्री पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे वीरेंद्र पोरवाल ने लोगो को बताया कि भाजपा सरकार हमेशा गरीबों के साथ खड़ी बहुत जल्द ही पृथ्वीपुरवा गांव में किसान की फसलों एवम गिरे हुए घरों का सर्वे करवाकर भाजपा की प्रदेश सरकार से साहायता दिलाई जाएगी मौके पर पहुंचे आदरणीय बड़े भाई संजीव कुमार गौड़ जी भाजपा नेता विधानसभा बलहा 282 एवं सुनील वर्मा जी प्रसन्न नाथ बाजपेई जी अमित चौधरी जी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल