सलेमपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एवं एसपी ने की जन सुनवायी

सलेमपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एवं एसपी ने की जन सुनवायी
समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
शिथिलता बरतने पर किया आगाह
सलेमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 62 प्रकरण हुए प्राप्त, 09 का मौके पर हुआ निस्तारण
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया 15 अक्टूबर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सलेमपुर तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी की। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि सभी सन्दर्भाे का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।
जिलाधिकारी श्री सिंह सलेमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। किसी भी दशा में सी श्रेणी की स्थिति न रहे, अन्यथा इस स्थिति को कदापि क्षम्य नही किया जाएगा। उन्होने शिकायती सन्दर्भाे के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण करायेगें। कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नही होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलो की सुनवायी किये व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सलेमपुर समाधान दिवस में कुल 62 शिकायती सन्दर्भ पंजिकृत हुए, जिसमें से राजस्व विभाग के 09 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। प्राप्त सन्दर्भो में 31 राजस्व के, 13 पुलिस के, 04 विकास विभाग, 01 शिक्षा विभाग के तथा 13 अन्य विभागो के प्रकरण आये। अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित विभागो को समयबद्धता के निस्तारण के साथ उन्हे सौपा गया। इसी प्रकार सदर तहसील में 23 निस्तारित 03, रुद्रपुर में 26 निस्तारित 05, भाटपाररानी में 63 निस्तारित 01 प्रकरण आये। इस प्रकार आज आयोजित जनपद के 4 तहसीलों में कुल 174 प्रकरण प्रस्तुत हुए, 18 का मौके पर ही निस्तारण किया। बरहज तहसील में आज समाधान दिवस का आयोजन अपरिहार्य कारणों से नही हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा राजेश झा, एसडीएम सलेमपुर अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।