तीन दिन के बारिश में बेहाल रुद्रपुर का द्वाबा

तीन दिन के बारिश में बेहाल रुद्रपुर का द्वाबा
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
रुद्रपुर का द्वाबा रो रहा हैं अपने बदहाली पर—जहां स्थानीय जन प्रतिनिधि विकास की गंगा बहाने की बात कर रहे हैं वहीं द्वाबा क्षेत्र जहां लाखों की आबादी हैं अपने सड़को की बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं। एक तरफ जहां देवरिया गोरखपुर को जोड़ने वाला मुख्य
सड़क रकहट पुल का रास्ता एकौना में गढ्ढों के रुप में दिखाई दे रहा हैं वही एकौना संराव मार्ग के गढ्ढों को भेड़ी में माटी तथा बोरों से भर कर जान लेवा बनाना विभाग का नियत बन गया हैं।
अभी यहां बालू से भरी ट्रक पलट गई सौभाग्य से
कोई जानलेवा घटना नहीं घटी पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं यह स्थिति रुद्रपुर द्वाबा में शासन की मंशा गढ्ढा मुक्त सड़क को ठेंगा दिखाते हुए पी डब्ल्यू डी देवरिया के अधिकारी और स्थानीय जन प्रतिनिधि के विकास के दावों को स्पष्ट झुठा साबित कर रहा हैं
—शासन तथा प्रशासन ने अगर तुरन्त रकहट पुल से पचलड़ी तक के सड़क का उचित मरम्मत नहीं करवाया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं।