सीडीओ ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत- दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का किया औचक निरीक्षण
सीडीओ ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत- दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का किया औचक निरीक्षण
निर्माण कार्य में कमियां पाए जाने पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिया निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया, 06 सितंबर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत- दीवान पोखरा, विकास खण्ड-गौरीबाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस परियोजना से ग्राम पंचायत-दीवान एवं सेखुई में पानी की आपूर्ति किया जाना है। निरीक्षण में पाया गया कि इस कैम्पस की बाउन्ड्री टूट गयी है तथा टंकी के नीचे जो फर्श बनाये गये हैं वह भी धस गया है।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि इस टैंक का निर्माण लगभग डेढ़ साल पहले किया गया है तथा जलापूर्ति एक भी बार नहीं किया गया है। इस टैंक से जिन मजरों में पानी की आपूर्ति की जानी है वहाँ पर बिछाई गयी पाईप जगह-जगह लीकेज है। इसके लिए दोषी ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अधिशासी अभियन्ता, जल निगम, देवरिया को निर्देशित किया गया है।